कासगंज। जनपद के जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों को अपना पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगने से छुटकारा मिल गया है। अपने फोन में अस्पताल में चस्पा किए गए क्यू आर कोड को स्कैन करके आसानी से बनवा अब मरीज अपना पर्चा बनवा सकेंगे। वहीं, अस्पताल में शुरु की गई इस व्यवस्था की CMS संजीव सक्सेना अस्पताल का भ्रमण कर इसकी निगरानी भी कर रहे है।
कासगंज जनपद के जिला अस्पताल में अपना इलाज कराने आने वाले मरीजों को अब लंबी-लंबी लाइनें में नहीं लगा पड़ेगा। क्योंकि कासगंज के जिला अस्पताल में एक उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश और CMS संजीव सक्सेना की पहल पर क्यू आर कोड लगाया गया है। इस क्यू आर कोड को आप अपने फोन से स्कैन कर सकते हैं। स्कैन करने के बाद आपको आपके फोन में एक फॉर्म मिलेगा। जिससे इस फॉर्म में मरीज अपना नाम पता मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको टोकन नंबर आपके फोन पर ही मिलेगा। टोकन पर्चा काउंटर पर दिखाकर अपना पर्चा आसानी से प्राप्त कर सकते है। इसके बाद अपना इलाज़ करा सकते है। वहीं, लाइन में लगने वाले मरीज अब इस पहल की भी काफी सराहना कर रहे हैं। क्योंकि जिला अस्पताल में इलाज़ कराने आने वाले मरीजों को काफी देर तक लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ता था। मरीज बड़ी मुश्किल से अपना पर्चा बनवाकर इलाज़ करा पाते थे। लेकिन अब जिला अस्पताल में आने वाले मरीज बस क्यू आर को स्कैन करके अपना इलाज समय से करा सकेंगे, और ये क्यू आर कोड के जगह जगह जिला अस्पताल में पोस्टर भी लगाएं गए है।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज