बुलंदशहर। शनिवार को ड्रग कमिश्नर मेरठ के आदेश पर जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में जनता इंटर कॉलेज रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। ड्रग कमिश्नर मेरठ के आदेश पर मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर के औषधि निरीक्षक की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर से 40 कट्टे दवा जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख है, सीज कर दी है। दवा की जांच के लिए पांच नमूने भी लिए गए हैं।
यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में शनिवार को जनता इंटर कॉलेज रोड स्थित बिना लाइसेंस के संचालित नासिर पुत्र आसमोहम्मद के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इसमें ड्रग इंस्पेक्टर बुलंदशहर अनिल आनंद, ड्रग इंस्पेक्टर मेरठ मंडल मेरठ गौरव लोधी व ड्रग इंस्पेक्टर हापुड़ हेमेंद्र चौधरी रहे। अनिल आनंद ने बताया कि मेडिकल स्टोर नासिर पुत्र आसमोहम्मद चला रहा था जिसका कोई लाइसेंस नहीं है। ड्रग कमिश्नर मेरठ अरविंद कुमार गुप्ता के आदेश पर कार्यवाही की गई है। 98 प्रकार की 40 कट्टे दवाइयां सीज की गई हैं। इनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए है। जांच के लिए पांच नमूने भी लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ड्रग एक्ट के तहत कोर्ट में मुकदमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नासिर के स्टोर से कुछ फर्म के बिल मिले हैं। उन पर भी कार्यवाही होगी। साथ ही नासिर किन्हें दवा बेचता था इसकी जानकारी की जा रही है। जानकारी के बाद उनकी भी जांच होगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times