कासगंज। उत्तर प्रदेश शासन की प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत आज श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज में एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी और जिलाधिकारी मेधा रूपम द्वारा संयुक्त रूप से एक करोड़ 34 लाख रुपए की लागत के सात नवीन प्रयोगशाला कक्षों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
एमएलसी रजनीकांत महेश्वरी ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत जो प्रयोगशाला कक्षों का निर्माण विद्यालय द्वारा कराया जा रहा है जिससे विद्यार्थी नित नए-नए प्रयोगों को सीख कर देश के भावी वैज्ञानिक बनेंगे। नवीन वैज्ञानिक संकल्पनाओं से परिचित होकर विकसित भारत निर्माण मैं अपना अभूतपूर्व योगदान देंगे। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि भविष्य में कभी भी अच्छे कार्य करने के लिए धन की आवश्यकता हो तो मेरी निधि के दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि इन नवीन प्रयोगशाला कक्षा में विद्यार्थी अपने अपने प्रायोगिक कार्य को अच्छे से पूरा कर सकेंगे। उन्होंने एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कभी भी जनपद में जनता के लिए या किसी भी डिपार्टमेंट के लिए कभी भी कोई समस्या आई तो उनके द्वारा तत्काल सहयोग किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में श्री गणेश इंटर कॉलेज कासगंज के लिए ही शासन द्वारा इस योजना के लिए सबसे अधिक धनराशि स्वीकृत कर भेजी गई है। जिसके लिए उनके द्वारा विद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को सभी विषय के साथ-साथ विज्ञान विषय पर अधिक फोकस करने के लिए प्रेरित किया गया, उन्होंने केरल की एक घटना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान द्वारा ही नए-नए विचारों को एक प्रदर्शनी में साझा किया गया, जिससे जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों की मदद से वहां अच्छे-अच्छे पुलों का निर्माण कराया गया। आज भी वहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पुलों में से एक हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रोजेक्ट अलंकार योजना की जानकारी देते हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एच पी एन दुबे द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राकेश मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ जयंत कुमार गुप्ता, प्रबंधक विकास तायल, अशोक बाबू अग्रवाल एडवोकेट, राकेश कुमार बिरला, सुभाष चंद्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, जयसिंह वर्मा, अमित अग्रवाल, तारकेश्वर तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Author: Santosh Kumar
ब्यूरो चीफ : कासगंज