–औरंगाबाद के सैनी फार्म हाउस में देर रात हुई वारदात
औरंगाबाद। औरंगाबाद क्षेत्र में रविवार की देर रात शादी समारोह में चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बालक के पेट में गोली जा लगी। बालक को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया है। पीड़ित के पिता ने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि थाना क्षेत्र के गांव राजगढ़ी निवासी एक युवती का विवाह औरंगाबाद के पवसरा रोड स्थित सैनी फार्म हाउस में था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे दूल्हे की चढ़त हो रही थी। इस दौरान गांव राजगढ़ी निवासी एक युवक ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी।इस दौरान वहा नाच रहे गांव राजगढ़ी निवासी विक्रम सिंह के 11 वर्षीय पुत्र टिंकू के पेट में जा लगी। गोली लगते ही टिंकू के पेट में आरपार हो गई। गोली लगने की सूचना मिलते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया। आनन फानन में परिजन टिंकू को जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया। बताया जाता है कि बालक की हालत गंभीर बनी हुई है। देर शाम तक उसे होश नही आया था।पीड़ित के पिता विक्रम सिंह ने गांव निवासी अभिषेक के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। देर रात हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज तीन गाड़ी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से फार्म हाउस से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने कब्जे में लिया है।
………………………………………
परिजनों की तहरीर के आधार आरोपी अभिषेक के खिलाफ हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शंकर प्रसाद, एसपी सिटी
…………………………………………..
नही रुक रही हर्ष फायरिंग
औरंगाबाद। औरंगाबाद क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले चार माह के अंदर हर्ष फायरिंग की इसी मैरिज होम में दूसरी वारदात है। लगातार पुलिस और होटल स्वामियों के मना करने के बावजूद भी बराती अवैध हथियार लेकर खुलेआम प्रदर्शन कर रहे है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times