स्याना। कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकड़ी में आम के बाग में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव मांकड़ी में नरेंद्र त्यागी के आम के बाग में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। लोगो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पंहुचकर परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया हैं। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान गांव मांकड़ी निवासी नीटू उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times