कासगंज। आपको बता दें, पटियाली के ग्राम नगला हंसी में विगत दिनों नामकरण संस्कार समारोह के दौरान हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक पांच वर्षीय बच्चा और एक व्यक्ति शामिल था।
पूरा मामला 27 जून की शाम की है। जहां पर रहीसपाल के पोते के नामकरण समारोह में मंजेश नाम के व्यक्ति ने अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में उसका खुद का पांच वर्षीय बेटा और गांव के सूरजपाल घायल हो गए थे।
सूरजपाल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थाना सिकंदरपुर वैश्य पुलिस ने आरोपी मंजेश को नगला नरपति तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। मंजेश गांव नगला जयकिशन का रहने वाला है। उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा और 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज