खबर पल पल की

July 1, 2025 2:41 pm

खबर पल पल की

July 1, 2025 2:41 pm

बारिश का कहर : दो जिंदगी छीनी, दो बिल्डिंग भी जमीदोज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुलंदशहर। यूपी के जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी क्षेत्र में रविवार रात लगातार लगभग आठ घण्टे हुई बारिश ने दो जिंदगी को लील लिया। इसके अतिरिक्त एक दो मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जमीदोज हो गई जबकि एक अन्य दुकान झुक गई जो गिराऊ स्थिति में है। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंच घटना का मुआयना भी किया। मृतक परिवार को दैवीय आपदा सहायता राशि दिए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जिला बुलंदशहर के बुगरासी क्षेत्र में रविवार आधी रात शुरू हुई बारिश ने दो जिंदगियों को छीन लिया। ग्राम निजामपुर में बारिश से गिरी दीवार की चपेट में आने से 21 वर्षीय संजीव पुत्र श्योराज सिंह की मौत हो गई। रविवार रात संजीव घेर में बनी झोपड़ी में सो रहा था। झोपड़ी के पास ही टीन शेड से बने कमरे की दीवार झोपड़ी पर गिर गई। इसमें संजीव नीचे दब गया। सुबह दीवार गिरी होने पर संजीव के नीचे दबे होने की जानकारी मिल पाई। रात भर बारिश के चलते वहां पानी भी भर गया था। सफाई करने के बाद जब संजीव को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर तहसील प्रशासन की टीम ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है।

पेड़ के नीचे दबी भैंस

वहीं, दूसरी घटना में गांव बुकलाना में पेड़ की चपेट के आने से भैंस की मौत हो गई। ललित पुत्र ब्रजपाल की भैंस नीम के पेड़ के नीचे बंधी हुई थी। बारिश से पेड़ भैंस के ऊपर आ गिरा। भैंस पेड़ के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई।

बुगरासी में बारिश से जमीदोज दो मंजिला इमारत

तीसरी घटना में जिला बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी में बस स्टैंड पर दो बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। सदाकत अंसारी की पैथोलॉजी लैब बनी हुई थी। इसी लैब के ऊपर मकान बना हुआ था। रात भर हुई बारिश में सदाकत अंसारी की दो मंजिल बिल्डिंग पूरी तरह से जमीदोज हो गई। दुकान के ऊपर बने मकान में फिलहाल रहन सहन नहीं था। इसके अतिरिक्त सदाकत अंसारी की दुकान से सटी दुकान शाने आलम की थी। यह दुकान पूरी तरह झुक चुकी है जो कभी भी गिर सकती है। लैब का सभी समान मलबे में दबकर खराब हो चुका है। पीड़ित के अनुसार लगभग छह लाख रुपए का लैब का समान मलबे में दब गया।

बारिश से गिराऊ स्थिति में दुकान की स्थिति

एसडीएम ने कहा
निजामपुर में बारिश से दीवार की चपेट में आने से 21 वर्षीय संजीव की मौत हुई है। दैवीय आपदा के तहत आर्थिक सहायता की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम बुकलाना में किसान की भैंस की मौत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन मिलने पर मुआवजे की कार्रवाई की जाएगी।-रविन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम स्याना

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

17
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!