स्याना। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर मगंलवार को कोतवाली पुलिस ने भारी पुलिसबल के साथ नगर में फ्लैगमार्च किया। फ्लैगमार्च कोतवाली से शुरू होकर कसाईबाड़ा, सर्राफा बाजार, चांदपुर चुंगी, होली चौराहा व बुगरासी चौराहा होते हुए कोतवाली पर ही आकर समाप्त हुआ। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने सर्राफा बाजार के व्यापारियों से सुरक्षा के मद्देनजर सीसी टीवी कैमरे लगवाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी वारदात के होने पर सीसी टीवी के माध्यम से अपराधियों तक पंहुचने में सहायता मिलती हैं। कोतवाली प्रभारी ने अतिक्रमणकारियों को जमकर हड़काते हुए अतिक्रमण भी हटवाया। इस दौरान समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times