–ग्राहक बनकर आए युवक ने गल्ले से नगदी चोरी की, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद।
स्याना। नगर के बुगरासी रोड स्थित किराना स्टोर की दुकान पर एक युवक ने दुकानदार के गल्ले से नकदी चोरी कर ली लेकिन दुकानदार की सतर्कता से चोर पकड़ा गया। नगर के बुगरासी मार्ग स्थित आदीप किराना स्टोर पर बुधवार की दोपहर ग्राहक बनकर आए एक युवक ने दुकानदार को सामान लेने को लेकर बातों में उलझाकर गल्ले से नकदी चोरी कर ली। नजर पड़ते ही दुकानदार ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़ लिया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानदार ने चोर को छोड़ दिया। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times