कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम थाना गांव में बुधवार दोपहर पंचायत घर को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंचायत घर में पशु बांधने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना गांव में स्थित पंचायत घर में एक पक्ष द्वारा अपने पशु बांधने को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर बुधवार को दोपहर करीब एक बजे दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया गया। मारपीट में एक पक्ष की रजनी देवी पत्नी रविन्द्र सिंह घायल हुईं, वहीं दूसरे पक्ष से शीलेंद्र पुत्र बालिस्टर और उनकी पत्नी ओमा देवी को भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। परिजन घायल अवस्था में तीनों को लेकर थाना पटियाली पहुंचे और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। थाना पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा और चिकित्सीय परीक्षण कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है, लेकिन पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत घर में लंबे समय से पशु बांधने को लेकर विवाद चल रहा था, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया। जिससे यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा।

Author: गौरव कुमार
जिला प्रभारी कासगंज