खबर पल पल की

April 30, 2025 4:09 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 4:09 pm

डॉक्टर भगवान का रूप होता है, भरोसे को रखें कायम : आरिफ मोहम्मद खान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बुगरासी। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार शाम बुगरासी-स्याना रोड पर लाइफ केअर क्लिनिक का उद्घाटन किया। महामहिम ने ग्रामीण स्तर पर अच्छे क्लिनिक होने से ग्रामीणों को बेहतर सुविधा की बात कही।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को डॉ. इदरीस के लाइफ केअर क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया। लोगों को संबोधित करते हुए महामहिम ने कहा कि पृथ्वी पर डॉक्टर भगवान का रूप होता है। बहुत लोगों को सुना होगा कि डॉक्टर को भगवान कहते हैं। दवा के साथ दुआ भी काम करती है। जिस सम्मान से लोग डॉक्टर को भगवान का दर्जा देते हैं उसे कायम रखना चाहिए।


उन्होंने कहा कि मरीज के साथ डॉक्टर की सहानुभूति का होना बहुत जरूरी है। डॉक्टर जब मरीज को सही होने के लिए आश्वस्त करता है तो मरीज की आधी बीमारी स्वतः ही ठीक हो जाती है। भगवान के बाद लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा आज भी डॉक्टर पर ही है। इस भरोसे को कायम रखें। गरीब, असहाय तथा मरीज के प्रति डॉक्टर की सहानुभूति सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। कर्म सबसे बड़ा धर्म होता है और एक चिकित्सक को मरीज का इलाज करना उसका सबसे पहला धर्म होना चाहिए। जब डॉक्टर मरीज को आश्वस्त करते हैं कि वह जल्द पूरी तरह से सही हो जाएगा तो यही भरोसा मरीज और डॉक्टर के बीच भगवान और भक्त जैसा रिश्ता बनाता है। कार्यक्रम के अंत में क्लिनिक के एमडी डॉ. इदरीस ने महामहिम आरिफ मोहम्मद खान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी आफाकुर्रहीम खान तथा संचालन श्रीराम सेवा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश लोधी ने किया।

इस दौरान चौधरी श्योपाल सिंह, डॉ. इरफान, राफे खान, करणवीर सिंह सिरोही, स्वामी अवधेशानंद, सतीश कटारिया, डॉ. वंदना रानी, ओमप्रकाश लोधी, डॉ. संतोष, जसवंत सिंह , जगदीश राणा आदि सहित अनेक गणमान्य लोग रहे।

Abhishek Agarwal
Author: Abhishek Agarwal

Reporter

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!