पलिया। रमजान व होली पर्व को लेकर कोतवाली पलिया में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने रमजान व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा। एसडीएम ने कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार हैं, सभी शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीओ यादवेंद्र यादव ने कहा कि होलिका दहन के लिए हरे पेड़ो का कटान नहीं करें। जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग न डाले। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। एसडीएम ने रमजान व होली के त्यौहार पर नगर पालिका को निर्बाध पानी की आपूर्ति व बिजली विभाग को निर्बाध बिजली की आपूर्ति के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Author: AMAN GUPTA
Chief Reporter Lakhimpur palia kalan