खबर पल पल की

April 30, 2025 4:12 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 4:12 pm

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में जनपद के 60 विद्यार्थी चयनित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–2133 विद्यार्थियों के आइडिया को पोर्टल पर कराया गया था अपलोड
–चयनित विद्यार्थियों के खातों में आएगी 10-10 हजार रुपए की धनराशि
–15 अक्टूबर 2024 तक पोर्टल पर विद्यार्थियों का कराया गया था नामांकन एवं पंजीकरण

कासगंज। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक के रिकॉर्ड में सर्वाधिक 60 विद्यार्थियों के आईडिया भारत सरकार द्वारा चयनित किए गए हैं।
जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ. जयंत कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित हुए सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में 10-10 हजार रुपए की धनराशि शीघ्र स्थानांतरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक अध्यनरत विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विज्ञान मॉडल बनाने के निमित्त यह धनराशि भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाती है।
जिन विद्यार्थियों के आइडिया सर्वश्रेष्ठ होते हैं उनको शीर्ष वैज्ञानिकों द्वारा चिन्हित कर चयन किया जाता है। जनपद में भी जिला विज्ञान क्लब एवं इंस्पायर अवार्ड की पूरी टीम द्वारा सहयोग किया गया। वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सातों ब्लाकों पर कार्यशाला आयोजित कराई गई, जिसके कारण जनपद को यह अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है।

चयनित सभी 60 विद्यार्थियों द्वारा जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन किया जायेगा। विद्यार्थियों के चयनित होने पर जिलाधिकारी मेधा रूपम, सीडीओ सचिन, एडीएम राकेश कुमार पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सभी चयनित छात्र/छात्राओं, विज्ञान अध्यापकों और उनके प्रधानाचार्य को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Santosh Kumar
Author: Santosh Kumar

ब्यूरो चीफ : कासगंज

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!