बुलन्दशहर। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के एनसीआर अध्यक्ष चौधरी कुलदीप गुड्डू के नेतृत्व में किसानों ने शिकारपुर तहसील पर दिनांक 6 मार्च 2025 को तहसील शिकारपुर जनपद बुलंदशहर में गन्ना के मूल्य में बढ़ोतरी हेतु गन्ना की होली जलाई व एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी शिकारपुर को दिया गया।
भ्रष्टाचार व किसानों से विद्युत विभाग के द्वारा की जा रही अवैध उगाई को रोकने हेतु एक पंचायत चित्सोन सलेमपुर बिजली घर पर की गई। किसानों से अवैध उगाई किसानों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 17 मार्च तक संपूर्ण समस्याओं का समापन नहीं होने पर 18 मार्च को पंचायत की घोषणा की गई। एक ज्ञापन एसडीओ शिकारपुर, एक्शन शिकारपुर को दिया गया। जिसमें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times