–दो बाल अपचारी भी गिरफ्तार
–नौ मोटरसाइकिल एक स्कूटी दो मोबाइल बरामद
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। पिलखुवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 02 बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जिनके कब्जे/निशानदेही पर एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 09 मोटर साइकिल, 01 स्कूटी (कुल-10 दो पहिया वाहन) एवं 02 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर दो बाल अपचारी एवं चार आरोपी (कुल छह आरोपी) जटपुरा से पहले दतैडी को जाने वाला से गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से नौ मोटरसाइकिल, एक स्कूटी व दो मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुलजार पुत्र सलीम, करन पुत्र वीर सिंह निवासी गाजियाबाद, सुबोध पुत्र मुकेश व जोगिन्दर पुत्र अनिल कुमार निवासी हापुड बताया है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र व अन्य जनपदों से वाहनों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। सभी गिरफ्तार आरोपों शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जिनके विरुद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़ में वाहन चोरी से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत होना पाया गया हैं। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times