बुलन्दशहर। यूपी के जिला बुलंदशहर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों रफीक पुत्र रिजोब निवासी किराये का मकान मौ0 सराय झाझर कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर व फिरदौश पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी किराये का मकान मौ0 सराय झाझर कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर व कौशर पुत्र लतीफ निवासी किराये का मकान मौ0 सराय झाझर कस्बा व थाना सिकंदराबाद जनपद बुलन्दशहर को 58,000/- रुपये नकद, अवैध असलहा कारतूस आदि सहित मऊखेडा से बीसा कालोनी जाने वाले रास्ते पर आम के बाग से लूट व चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर निम्न घटनाएं कारित की गयी हैं। 30 जनवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत नुमाईश ग्राउड में एक व्यक्ति के साथ विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 105/25 धारा 318(4) बीएनएस पंजीकृत है। उपरोक्त घटना से संबंधित 23,000/- रुपये बरामद किये गये हैं।
22 फरवरी को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सैन्टरल बम्बा के पास एक व्यक्ति के साथ विदेशी करेंसी एक्सचेंज के नाम पर धोखाधड़ी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मुअसं- 208/25 धारा 112/318(4) बीएनएस पंजीकृत हैं। उपरोक्त घटना से संबंधित 35,000/- रुपये बरामद किये गये हैं।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times