स्याना। श्रीमती दिलावरी देवी किसान कन्या डिग्री कॉलेज, चिंगरावठी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक उर्मिला चौधरी, उपप्रबंधक गीतिका चौधरी, आदित्य चौधरी, प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य, उपप्राचार्य अश्वनी शर्मा, देवेंद्र शर्मा मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और स्वयं सेविकाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान शांति कुंज के आचार्य मुनीष त्यागी व संजय त्यागी ने गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

शिविर में होंगी विभिन्न गतिविधियां
इस सात दिवसीय शिविर में स्वयं सेविकाएं ग्रामीणों को स्वच्छता, शिक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के प्रति जागरूक करेंगी। इसके अलावा, वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
मुख्य अतिथि ने किया प्रेरित
शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों ने स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा शक्ति देश के विकास की धुरी है और सामाजिक जागरूकता के बिना सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने स्वयं सेविकाओं से अपील की कि वे अपने ज्ञान और ऊर्जा का उपयोग ग्रामीण समाज के उत्थान में करें।
विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों का योगदान
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एचके वैश्य ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक शिविर नहीं, बल्कि समाज सुधार का एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने सभी स्वयं सेविकाओं को इस सेवा कार्य को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने की अपील की।
स्वयं सेविकाओं में दिखा उत्साह
शिविर के पहले ही दिन स्वयं सेविकाओं में उत्साह देखा गया। स्वयं सेविकाओं ने बताए गए सुझावों को अपनाने का संकल्प लिया।
आने वाले दिनों में होंगे विशेष सत्र
शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ग्रामीणों को इन मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
यह शिविर न केवल छात्राओं को सामाजिक सेवा का अनुभव देगा, बल्कि ग्रामीण समुदाय के लिए भी लाभदायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचके वैश्य, अश्विनी शर्मा, देवेंद्र शर्मा, डॉक्टर डीएल शर्मा, सलमा खातून, बागेश्वर सिंह, आंचल त्यागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में सरस्वती ग्रुप की स्वयं सेविकाएं तनीषा नागर, लवीशा, नमरा, इरम, महक महिमा, हिमांशी, विमल, पिंटू, मुकेश आदि का विशेष सहयोग रहा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times