ककोड़। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव अलोदा जागीर में रात्रि में गांव के बाहर पड़ी कुर्रियों में आग लग गई। गांव की किसी महिला द्वारा गर्म राख डालने के कारण कुर्रियों में आग दहकती रही जो रात्रि में 8 बजे के लगभग बोगी बटोरों में फैल गई। आग इतनी तेजी से फैली की गांव के संजीव कुमार पुत्र श्री राम, कृष्ण सिंह व लाला पुत्र बलवंत, शिवकुमार पुत्र जगदीश, मास्टर वीरपाल पुत्र रामप्रसाद उपरोक्त निवासी अलौदा जागीर के बोगी बिटोरा जलकर राख हो गए।
ग्रामीणों द्वारा 112 पर सूचना दी। सूचना पाते ही 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों का कहना है कि खलियानों तक पहुंचने के लिए रास्ता छोटा था। जिस कारण से फायर की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच पाई। ग्रामीणों द्वारा जैसे-तैसे करके चार-पांच घंटे में आग पर काबू पाया। उधर ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आग कुर्रियों के कारण ही लगी है। थाने पर किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
