खबर पल पल की

April 30, 2025 11:10 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 11:10 pm

एसडीएम ने नवीन मंडी का औचक निरीक्षण किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

स्याना। रविवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह ने नगर की नवीन मंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नवीन मंडी में फसल लेकर आए किसानों से बातचीत की। वहीं, उन्होंने नवीन मंडी में फसल की आवक, पेयजल, शौचालयों व सीसीटीवी का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पेयजल व सीसीटीवी व्यवस्था दुरूस्त नहीं पाई गई, जिस पर उन्होंने आदेश जारी किए कि दो दिन में पेयजल व सीसीटीवी व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त हो जानी चाहिए। इसके साथ ही किसान विश्राम गृह और शेड किसानों के उपयोग के लिए ही उपलब्ध रखे जाएं। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने अधिकारियों को कहा कि नवीन मंडी में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। एक मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद आरंभ कर दी जाएगी। इसके लिए खरीद एजेंसियों को दिशानिर्देश जारी हो चुके हैं। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने मंडी में आढ़तियों के साथ बातचीत की।
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि किसानों के गेहूं का एक-एक दाना समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाएगा। किसान अपनी गेहूं को सूखाकर व साफ सुथरा करके लाएं। उन्होंने कहा कि खरीद के साथ ही उठान भी नियमित किया जाएगा। उन्होंने गुड़ गल्ला व्यापार एसोसिएशन से सभी कमियों पर विस्तार से चर्चा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने खरीद तेजी से करने के प्रबंध करने, सड़कों की खस्ताहाल अवस्था, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए जाल लगवाने व मंडी में सार्वजनिक समस्याओं के अंबार के मामले उठाए। एसोसिएशन ने बरसाती पानी की निकासी का स्थायी प्रबंध न होने का भी मामला सामने रखा। एसडीएम ने अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए। इस दौरान शरद गुप्ता, हर्षित जिंदल, सीताराम जिंदल, सुनील अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, अनुज गर्ग व रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Pawan Kumar
Author: Pawan Kumar

Reporter

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!