लखनऊ: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आज 24 फरवरी से प्रदेश भर में शुरू हो रही है। इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हो रहे हैं, जिनके लिए परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ते तैनात किए गए हैं।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परीक्षा केंद्रों पर सख्त इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी या नकल पर तत्काल कार्रवाई होगी। परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
छात्रों को सलाह दी गई है कि वे समय से परीक्षा केंद्र पहुँचें और परीक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन करें।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times