स्याना। कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट है। गुरुवार को एसडीएम गजेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने कांवड़ यात्रा के रूट का निरीक्षण किया। स्टेट हाइवे मार्ग व बहादुरगढ़ मार्ग सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम ने कांवड़ मार्गो पर प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व पेयजल व्यवस्था को दुरस्त करने के निर्देश दिए। वही, स्वास्थ्य विभाग को कांवड़ शिविरों में कांवड़ियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीने के पानी और रात में रोशनी के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्गों पर विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।

Author: Pawan Kumar
Reporter