बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की तहसील स्याना के गांव भड़काऊ मे दबंगों द्वारा कुएं पर अवैध कब्जे का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार लगातार कुओं व तालाबो की सफाई के सौन्दर्यीकरण को लेकर प्रयासरत है। वही, दूसरी तरफ दबंगों द्वारा कुएं पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहा था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने दर्जनो ग्रामीणो के साथ मिलकर एसडीएम स्याना गजेन्द सिंह को लिखित मे शिकायत की थी। एसडीएम ने जांच करायी तो शिकायत सही पायी गई। एसडीएम ने तत्काल कुएं की सफाई व सौन्दर्यीकरण के आदेश दिये। सूत्रो के हवाले से मिली खबर के अनुसार एसओ नरसैना ने बोर्ड एग्जाम के बाद खुद ही खड़े होकर सौन्दर्यीकरण व सफाई की बात कही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times