स्याना। नगर पालिका द्वारा आज से नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू होगा। कुछ दिन पहले नगर पालिका की तरफ से नगर में लोगो को अपने आप अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी थी। इसके बाद शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने का फैसला किया गया है।
नगर पालिका ईओ सेवाराम राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में आमजन को प्रचार माध्यमों से सूचना देने तथा नगर में विभिन्न इलाकों में वाहन भेजकर सूचना लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचारित करने के बाद नगर पालिका शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करेगी। इस कार्रवाई के दौरान स्थाई अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएंगे। जिससे नगर में अतिक्रमण के कारण फैल रही अव्यवस्था को दूर किया जा सके। इस मामले में जिलाधिकारी से मिले निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू की जा रही है। इस दौरान अवैध अतिक्रमण किसी को बक्शा नहीं जाएगा। अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सामान जब्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। वही, नगर पालिका के अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलने के बाद अतिक्रमणकारियों में हलचल पैदा हो गई है। दुकानों के बाहर सड़कों पर सामान रखने वाले व्यापारी सामान को हटाने की कवायद में जुट गए हैं। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंघल ने बताया कि नगर पालिका जबरन किसी व्यापारी का शोषण न करें। यदि नपा ज़बरदस्ती करती है तो उसका विरोध किया जायेगा।

Author: Pawan Kumar
Reporter