कासगंज। बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र में सिकंदराराऊ मार्ग पर मोहनपुरा के समीप अज्ञात वाहन ने घर से मजदूरी करने निकले साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह जनपद एटा थाना मारहरा के गांव नगला हरजू निवासी संतोष उम्र 42 वर्ष सुबह साइकिल पर सवार होकर घर से पिवारी की ओर जा रहा था। सिकंदराराऊ मार्ग पर मोहनपुरा में अज्ञात वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।
मृतक की पत्नी विनीता ने बताया कि उसके पति मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Author: Pawan Kumar
Reporter