पटियाली। पटियाली में एटा डिपो द्वारा संचालित पटियाली-एटा-आगरा रूट की रोडवेज बसें पिछले कुछ माह से बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष ने सांसद को ज्ञापन सौंपा है। सांसद से ने बस सेवा बहाल की मांग की गई है।
पटियाला-एटा-आगरा रूट की रोडवेज बस सेवा बन्द होने से ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। समस्या को दूर करने के लिए सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुहम्मद शाहिद ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सांसद देवेश शाक्य को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए जल्द बस सेवा बहाल किए जाने की मांग की गई है। लोगों का कहना है कि बस सेवा बंद होने से इलाज के लिए एटा और आगरा जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों के लोगों को कोर्ट-कचहरी और अन्य आवश्यक काम से एटा व आगरा आदि जाना होता है। लेकिन बस सेवा नहीं होने से परेशानी हो रही है। सांसद ने लोगों की परेशानी को देखते हुए जल्द बस सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया है।

Author: Abhishek Agarwal
Reporter