बुलंदशहर। यूपी के जनपद बुलंदशहर के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 2 दबंगों ने खेत पर चारा काटने गई महिला से रेप की कोशिश की गई। आरोप है कि जब पति ने वहाँ पहुंचकर विरोध किया तो दबंगों ने पीड़िता के पति का प्राइवेट पार्ट काट डाला। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। लहूलुहान पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। एसएसपी ने शिकारपुर पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यह है पूरी घटना
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला खेत पर पशुओं के लिए चारा काटने गई थी। आरोप है कि गांव के ही दो दबंग युवकों ने महिला को दबोच लिया और उसके साथ रेप की कोशिश की। पीड़ित महिला ने अपने पति को घटना की जानकारी दी तो पीड़िता का पति दबंगों के यहां उनकी शिकायत करने जा पहुंचा। गलती मानने के स्थान पर दबंग युवकों ने महिला के पति को पकड़ लिया। आरोप है कि उसे अर्धनग्न कर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला। पीड़ित लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचा और उसके बाद डॉक्टर से इलाज कराया। आरोप है कि मामले की शिकारपुर कोतवाली में तहरीर दी गई। लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार को पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंच सारी घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। अधिकारियों ने शिकारपुर पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने बताया कि पुलिस ऑफिस पहुंच उसे न्याय और कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times