स्याना। नगर के नई सड़क मार्ग स्थित 25 हजार के इनामी बदमाश के घर पर बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। सोमवार की रात्रि बहादुरगढ़ थाना पुलिस नई सड़क मार्ग स्थित लूटकांड में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश के घर पहुंची व नोटिस चस्पा किया। बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी ने बताया कि बीते दिनों नई सड़क स्याना निवासी अनमोल त्यागी ने बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पनीर की गाड़ी लूटकांड की वारदात को अंजाम दिया था इसके बाद से अपराधी लगातार फरार चल रहा है। हापुड़ एसपी द्वारा अपराधी बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। सोमवार को इनामी बदमाश के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times