जहांगीराबाद। नगर के मौहल्ला रामगढ़ी से बारात में गए लगभग दो सौ लोग दूषित खाना खाकर फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। मरीजों के परिजन उन्हें लेकर देर रात में ही सीएचसी पहुंच गए। इस पूरे मामले की जानकारी किसी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जिसके बाद सीएमओ खुद मौके पर पहुंची डॉक्टर्स की टीम को भी मरीजों के उपचार में लगाया।
जानकारी के मुताबिक आह्नग्रान रामगढ़ी से बबलू की बारात ऊंचागांव क्षेत्र के गांव रसूलपुर में गई थी। देर रात वापस आने के बाद रात में बारात में गए कुछ लोगों को उल्टी दस्त होने शुरू हो गए। उल्टी दस्त के शिकार हुए लगभग एक दर्जन लोगों को सीएचसी ले जाया गया। जहां रात में ही चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद सुबह तक बारात में गए अन्य लोगों की तबियत भी खराब हो गई और बीमारों का आंकड़ा लगभग दो सौ तक पहुंच गया। घटना से सीएमओ को अवगत कराया गया जिसके बाद सीएमओ डॉ मंजू अग्रवाल जिला अस्पताल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और 18 चिकित्सकों की टीम को तैनात कर कैम्प लगवाकर सभी मरीजों का परीक्षण व उपचार शुरू कराया। जिसके बाद दस मरीजों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने अनूपशहर के फ़ूड इंस्पेक्टर को रसूलपुर भेजकर खाद्य पदार्थों के सैंपल भरवाए हैं। सीएमओ डॉ मंजू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्थिति नियंत्रण में है। दस लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times