–अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट, गाली-गलौच का आरोप
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। सरकार के शख्त कानून बनाने एवं पालन करने के बाबजूद विशेष समुदाय सुधरने की स्थिति में नहीं है। ऐसा ही एक मामला हापुड़ कचहरी परिसर के बाहर सामने आया है। जहां एक युवक ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर अपनी बेगम को कचहरी परिसर के बाहर तीन तलाक दे दिया। मिली जानकारी अनुसार मोहल्ला मजीदपुरा की रहने वाली गजाला ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उसका निकाह तीन जनवरी को मेरठ के शाहजहांपुर गांव के नवेद से हुआ था। शादी के बाद से ही नवेद और उसके परिजन अतिरिक्त दहेज की मांगकरने लगे थे। मांग पूरी न होने पर गजाला के साथ मारपीट और गाली-गलौच करते थे। लगातार प्रताड़ना के बाद करीब दो साल पहले उन्होंने गजाला को घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। जिसका पहले से ही कोर्ट में केस चल रहा था। तीन फरवरी को गजाला कोर्ट में सुनवाई के लिए गई, तो कोर्ट के बाहर उसके पति नवेद और ननद गुलफशा ने गजाला के साथ गाली-गलौच करते हुए केस दर्ज कराने को लेकर धमकी दीं। इस दौरान ननद के उकसाने पर नवेद ने कचहरी परिसर के बाहर तीन बार तलाक बोल दिया। शोर शराबा सुनकर कचहरी परिसर के बाहर लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शिकायत में सत्यता पाए जाने पर आरोपी की गिरफ्तारी होगी।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times