–पांच दिन पूर्व हुई मुन्ना की हत्या का खुलासा
(प्रमोद शर्मा)
हापुड़। हापुड़ नगर पुलिस ने पांच दिन पूर्व चित्तौली रोड़ पर खेत में मिले शव की घटना का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल रस्सी का टुकड़ा बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया है कि मृतक और वह एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। दोनों के मध्य शराब पीते समय हुए झगड़े में उसने रस्सी से गला दबाकर मृतक की हत्या की थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 31 जनवरी की सुबह चिंतौली रोड़ पर भट्टे के पास खेत में 55 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद हुआ था। सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी थी।
मृतक की पहचान मुन्ना पुत्र रफीक के रूप में हुई थी। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। घटनाक्रम के खुलासे को दो टीमों को लगाया गया था।
इसी कडी में पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात्रि को कमरुद्दीन उर्फ कम्मू पुत्र मौहम्मद यामीन निवासी कोटला युसुफ जामन वाली मस्जिद के पीछे थाना हापुड़ नगर को रामपुर रोड़ नाले के पास से गिरफ्तार किया। जिसे कोतवाली लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कमरुद्दीन उर्फ कम्मू ने बताया कि मैं बेलदारी का काम करता हूँ। कभी-कभी बेलदारी का काम करने के लिए रामपुर रोड़ स्थित चमडा पैठ में भी चला जाता था। वहीं पर मेरी जान-पहचान मुन्ना पुत्र रफीक से हुई थी। हम दोनों कभी-कभी एक साथ शराब का सेवन कर लेते थे। कुछ महीने पहले मेरी मुन्ना से कहा सुनी हो गई थी। जिसको लेकर मैंने मुन्ना से हाथापाई कर दी थी। आस पास के लोगों ने मुझे ही भला बुरा कहा था जिससे मेरी काफी बेइज्जती हुई थी। 30 जनवरी शाम के समय मुन्ना मुझे रामपुर रोड़ पर मिला था जिसके बाद हम लोग चित्तोली रोड स्थित भट्टे के पास खेतों में बैठकर शराब पीने लगे। कुछ देर बाद हमारे बीच कहासुनी और हाथापाई हो गयी। जिसके चलते मैंने रस्सी के टुकडे से मुन्ना को जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया। जिसमें मुन्ना की मौत हो गयी थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर रस्सी का टुकड़ा बरामद कर लिया है। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times