हापुड़। आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ की छात्राएं निरंतर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी कर महाविद्यालय का परचम फहरा रही हैं। दिनांक 31/01/2025 से शंभू दयाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजियाबाद में संस्थापक दिवस समारोह के अंतर्गत, अंतर महाविद्यालयी स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी की। एकल गायन प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 17 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें महाविद्यालय की छात्रा कुमारी अनामिका मुद्गल ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। संगीत विभाग की अध्यक्षा डॉ. जया शर्मा ने प्रतिभागियों के समक्ष अपने विचार रखे तथा गायन भी प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अखिलेश मिश्रा ने प्रो. जया शर्मा तथा प्रोफ़ेसर करुणा गुप्ता को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। रंगोली प्रतियोगिता के अंतर्गत 15 प्रतिभागियों में कुमारी अभिलाषा ने तृतीए स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर साधना तोमर ने छात्राओं को बधाई दी तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
दिनांक 03/02/2025 को अपराह्न चित्रकला विभाग की अध्यक्षा डॉ. धनेश्वरी कबीरा के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। एम. एम.एच. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजियाबाद, चित्रकला विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री मूलचंद वर्मा जी ने ‘कला में रंग संयोजन’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। ‘स्टिल लाइफ’ पेंटिंग के विषय में भी उन्होंने छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया तथा छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उन्होंने उत्तर दिया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने रंग संयोजन को कला का मूलाधार मानते हुए छात्राओं को विशेष सावधानी के साथ रंगों का संयोजन करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सोनिया ने किया तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी का धन्यवाद किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times