जेवर। 03 फरवरी 2025 को जेवर स्थित खंड विकास कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों को विकास कार्य कराए जाने के टिप्स दिए गए।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के साथ उपजिलाधिकारी जेवर अभय प्रताप सिंह और ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी पहाड़िया के साथ साथ खंड विकास अधिकारी डॉ0 अजितेश सिंह भी मौजूद रहे।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित ग्राम सचिवों से कहा कि ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर आगामी 40 वर्ष की कार्य योजना तैयार करें, जिससे हम प्रदेश सरकार से प्राप्त फंड का सदुपयोग कर सकें।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि हम गांवों के विकास के लिए सीएसआर फंड की व्यवस्था करेंगे, जिससे हम संपूर्ण गांव को विकास कार्यों से संतृप्त कर सकते हैं। जिस तरह ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए लालायित रहते हैं, आप भी उसी तरह अपनी जिम्मेदारियों को समझें।
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आप निष्प्रयोज्य पंचायत भवनों की सूची संकलित करें। हम वहां स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से पहले दिन से ही रोजगार शुरू कर सकते हैं। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ऐसे उद्योग पैदा करने हैं, जहां महिलाएं दिन में 01 हज़ार रुपए से लेकर 15 सौ रुपए तक अपने परिवार के जीवन यापन हेतु कमा सकती हैं।
