बुलंदशहर। हिन्दू रक्षा दल ने गाय की चर्बी से लदे हुए ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को पकड़ लिया। संगठन के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एसपी सिटी सहित एसडीएम, सीओ व पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। संगठन के गुस्साए लोगों ने ट्रक में गाय का मीट होने पर किया हंगामा किया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।गाड़ी में सवार तीन आरोपियों ने से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि कथित रूप से गाय की मीट से लदा ट्रक नोएडा से अलीगढ़ जा रहा था।
