–सभी घायलों को किया अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर
डिबाई। यूपी के जिला बुलंदशहर के डिबाई नगर के मोहल्ला चौधरी खेल से एक बारात बैंड बाजा सहित नगर के ही धर्म गार्डन में जा रही थी। तभी रास्ते में पर पेंठ बाजार चौराहे के पास से बारातियों से भरी हुई ईको गाड़ी गुजर रही थी। बताया जाता है कि एक अन्य स्कार्पियो गाड़ी भी आ गई। स्कार्पियो में सात युवक सवार थे जो किसी शादी में जा रहे थे। गाड़ी निकलने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो सवार ने गोली चला दी जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए।
साथ ही हुई मारपीट में भी अन्य व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार देने के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना को लेकर घायल पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है
ये हुए हैं घायल
सोनू (22) पुत्र बनवारी लाल, कृष्ण नगर अलीगढ़
गुलशन (23) पुत्र सुरेन्द्र सिंह, चौधरी खेल डिबाई
भरत सिंह (55) पुत्र जमुनादास, चौधरी खेल डिबाई
बनवारी लाल (55) पुत्र अमरसिंह, बरौली बाइपास अलीगढ़
लोकेश पुत्र मनोज, चौधरी खेल डिबाई
विनोद (34) पुत्र शंकर लाल, चौधरी खेल डिबाई
मौके पर एसपी देहात रोहित कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह, दौलतपुर चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, धर्मपुर चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार कराकर अलीगढ़ मेडिकल कर कॉलेज भेज दिया है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “डिबाई बारात में हुआ विवाद, चली गोली में तीन घायल”
आज कल गोली चलना आम बात हो गया है