बीबीनगर। खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में आयोजित मिशन मधु के तहत चलाया गया दस दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को सम्पन्न हो गया। विकास खंड के गांव अट्टा में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा ग्रामोद्योग योजना के तहत मिशन मधु अभियान का आगाज किया गया था। जीत खादी ग्रामोद्योग वेलफेयर सोसायटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष देवव्रत बालियान ने बताया कि ग्रामीणों को मिशन मधु के तहत अनेकों जानकारियां हासिल कराई गई। ग्रामीणों की समस्याओं का भी कार्यक्रम में निराकरण किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक केके शर्मा, योगेश शर्मा, संजय शर्मा, अंकित तोमर व संजीव कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times