स्याना। नए कोतवाली प्रभारी के चार्ज लेते ही चोरों ने सलामी दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बीहटा में एक मकान से चोरों ने लाखों रूपए के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही, फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं। चोरी के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बीहटा निवासी पीड़ित विक्रम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात्रि पीड़ित अपनी दोनों पुत्रियों के साथ घर के बाहर वाले कमरे में सो रहा था, जबकि घर के अन्य सदस्य नोएडा गए हुए थे। चोरों ने मकान के दो कमरों में रखी अलमारियों से दो गले के सेट, तीन जोड़ी कानों के कुंडल, तीन अंगूठी व दो कंगन सहित लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। वही, चोरी के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times