खबर पल पल की

April 30, 2025 7:17 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:17 pm

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्याना में निकली जागरूकता रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–एसडीएम व सीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

–85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को किया गया सम्मानित।

बुलंदशहर। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर शनिवार को 15वें मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्याना के गढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई मतदाता जागरूकता रैली को एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

‘इस वर्ष की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ यह नारे लगाए गए। एनसीसी कैडेट्स व छात्र- छात्राओं ने बैनर पोस्टर के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी नागरिकों के लिए मतदाता दिवस अहम है। सभी नागरिक को इस दिन अपने राष्ट्र के प्रति चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि वोट ही देश के भविष्य की नींव रखता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस लाइन में मत अधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाई। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने मत अधिकार की शपथ लेते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने की कसम खाई। बुलंदशहर के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अपने अपने स्थान पर पुलिसकर्मियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई।

मतदाताओं को जागरुक करते हुए एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। पहले मतदान बाकी सारे काम का नारा देते हुए एसडीएम ने कहा अपने जिम्मेदारी का कर्तव्य पालन करते हुए मतदान अवश्य करें। राष्ट्र के प्रति अपने अधिकारों का जरूर पालन करें। 85 वर्ष आयु से अधिक के मतदाताओं को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। नगर के गढ़ बस स्टैंड से शुरू हुई जागरूकता रैली मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज, बीएसजीएम इंटर कॉलेज, इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली में भाग लिया। एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ दिलीप सिंह, तहसीलदार अमित कुमार,कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, नायब तहसीलदार बालेश्वर सहित व तहसील स्तरीय अधिकारी रहे।

Aman Tyagi
Author: Aman Tyagi

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!