पलिया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नगर में बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज व रामलीला बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नगर में प्रभात फेरी निकाली व मतदाताओं को वोटर बनने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को प्रभात फेरी का शुभारंभ एसडीएम रत्नाकर मिश्रा, तहसीलदार श्रीमति आरती यादव, नायब तहसीलदार दिलीप कुमार व नायब तहसीलदार हर्ष निषाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रभात फेरी तहसील कार्यालय से शुरू होकर नगर के स्टेशन रोड, सीओ ऑफिस मार्ग व दुधवा मार्ग से होकर तहसील कार्यालय में ही आकर सम्पन्न हुई। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय हित में समाज के हर तबक़े को मतदाता पहचान पत्र बनवाना चाहिए और निर्वाचन के दौरान अनिवार्य मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। तहसीलदार श्रीमति आरती यादव ने कहा कि मतदान दिवस पर हर कोई अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए जागरूक करें। मतदान वाले दिन को एक त्यौहार के रूप में मनाए एवं वोट डालने अवश्य जाएं। इस दौरान एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने सभी लोगों को वोट डालने की शपथ दिलाई व सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ तथा 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया। इस दौरान तहसीलकर्मी मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर