खबर पल पल की

April 30, 2025 3:29 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 3:29 pm

हत्या की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी से थाना नरसेना पुलिस की हुई मुठभेड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–जवाबी कार्यवाही में बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

–कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस व आलाकत्ल बरामद

बुलंदशहर। थाना नरसैना पुलिस की 25 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इसमें बदमाश की टांग में गोली लगी है। बदमाश 18 मई को रामपाल की हत्या का भी आरोपी है।

पुलिस टीम रात्रि गश्त व वांछित अभियुक्तों की तलाश में ग्राम बसीबांगर से बुगरासी रोड पर गश्त कर रही थी। तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बुगरासी की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देखकर संदिग्ध वापस बुगरासी की तरफ मुडकर भागने लगा। पुलिस टीम ने व्यक्ति का पीछा किया तो वह नहीं रूका। कुछ दूरी पर बम्बे की पुलिया के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध को घेर लिया। बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान मोनिश उर्फ टुच्ची पुत्र देवराज सिंह निवासी ग्राम बसीबांगर थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर के रुप में हुई हैं, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से अवैध असलहा,कारतूस व आलाकत्ल बरामद हुए है।

रामपाल की हत्या का है मोनिस आरोपी

मुठभेड़ में घायल उक्त बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं। एसओ चंदगीराम ने बताया कि 18.05.2024 को थाना नरसैना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति रामपाल की हत्या करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नरसैना पर मुअसं 117/24 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया था। बसीबांगर निवासी रामपाल (62) की हत्या कर शव जो एक बाग में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। जांच में मोनिस का नाम सामने आया था। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर महोदय द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।


बरामदगी
1- 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस
2- आलाकत्ल(घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा)

गिरफ्तार अभियुक्त मोनिश उर्फ टुच्ची का आपराधिक इतिहास
1- मुअसं-92/18 धारा 302/394 भादवि थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ ।
2- मुअसं-221/18 धारा 380/457/411 भादवि थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
3- मुअसं-247/18 धारा 307 भादवि थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
4- मुअसं-249/18 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
5- मुअसं-427/18 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
6- मुअसं-631/18 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
7- मुअसं-267/19 धारा 307 भादवि थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ ।
8- मुअसं-268/19 धारा 25 आयुध अधि0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ ।
9- मुअसं-501/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड़ ।
10- मुअसं-144/22 धारा 5/25 आयुध अधि0 थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
11- मुअसं-49/23 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
12- मुअसं-117/24 धारा 302/201 भादवि थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर ।
13- मुअसं- 18/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना नरसैना जनपद बुलन्दशहर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- श्री चन्दगीराम प्रभारी निरीक्षक थाना नरसैना।
2- उ0नि0 सोबरन सिंह, उ0नि0 आसिफ रजा।
3- है0का0 विपिन जावला, का0 हेमन्त कुमार, का0 गुलामनबी, का0 मनीष कुमार।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

3
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!