स्याना। शुक्रवार को हिंदजन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समिति अध्यक्ष ललित त्रिवेदी के नेतृत्व में एसडीएम गजेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र से बंदरों को पकड़वाने की मांग की। ललित त्रिवेदी ने कहा कि नगर क्षेत्र में बंदरों का भारी आतंक है। नगर की नवीन मंडी, जवाहर गंज व मुख्य बाजार में बंदरों द्वारा रोजाना लोगो को काटकर घायल किया जा रहा है। बंदरों को अविलंब पकड़वाया जाए। इस दौरान संजय सैनी, आलोक सक्सेना, अजय शर्मा, अभय त्रिवेदी व दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times