कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र के गांव थाना दरियागंज झील के समीप बाइक सवार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक सवार युवक की मौत से परिजनों में कोहराम है।
सड़क हादसे में 35 वर्षीय विजेंद्र यादव पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम रायपुर मोथर की मौत हो गई। विजेंद्र यादव गुरुवार की शाम लगभग 6:30 बजे पटियाली से अपने गांव वापस आ रहा था। थाना दरियागंज झील के समीप पहुंचने पर उसकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक से गिर गया और गंभीर घायल हो गया। राहगीर और आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस सड़क हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पहुंच गई। उसे पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की सूचना जब परिजनों को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। उसका शव देकर परिजनों में कोहराम मच गया। पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर