–जनपद के हर ब्लॉक में बनाए गए परीक्षा केंद्र
–18 जनवरी शनिवार को सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 तक चलेगी परीक्षा
–10:30 पर पहुंचना होगा परीक्षार्थियों को
बुगरासी (बुलंदशहर)। जनपद के एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना में कक्षा छह में रिक्त 80 सीट के लिए प्रवेश परीक्षा आज शनिवार को होगी। जनपद भर में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 5612 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा देंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी।
जनपद में एकमात्र जवाहर नवोदय विद्यालय बुगरासी क्षेत्र के ग्राम बुकलाना में स्थित है। 18 जनवरी शनिवार को कक्षा छह की रिक्त 80 सीट के लिए प्रवेश परीक्षा होनी है। जवाहर नवोदय विद्यालय बुकलाना के प्राचार्य पीके रॉय ने बताया कक्षा छह में आगामी सत्र के लिए 80 सीट रिक्त हैं। इसके लिए 5612 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आज 18 जनवरी को जनपद भर के 14 परीक्षा केंद्र पर प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। कल 5612 विद्यार्थियों में 3047 छात्र तथा 2565 छात्राएं प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रवेश परीक्षा होगी। सुबह साढ़े 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा चलेगी। विद्यार्थियों को एक घंटा पहले साढ़े 10 बजे सेंटर पर पहुंचने के लिए समय दिया गया है।
यह बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
अग्रसेन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, एमएस इंटर कॉलेज सिकंदराबाद, डीएन इंटर कॉलेज गुलावठी, अमर सिंह इंटर कॉलेज लखावटी, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज बुलंदशहर, एलडीएवी इंटर कॉलेज अनूपशहर, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज बुलंदशहर, इंदिरा गांधी कन्या इंटर कॉलेज स्याना, पब्लिक इंटर कॉलेज स्याना, एसकजे इंटर कॉलेज जहांगीराबाद, जेएएस इंटर कॉलेज खुर्जा, इंटरमीडिएट कॉलेज पहासू, कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई

Author: Abhishek Agarwal
Reporter