–सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान।
कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन व श्री राजेश कुमार भारती अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण में, सुश्री आँचल चौहान क्षेत्राधिकारी नगर/ यातायात के नेतृत्व में जनपद में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 31 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत “सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान” इसी उद्देश्य के साथ आज दिनांक शुक्रवार को श्री लक्ष्मण सिंह, प्रभारी यातायात जनपद कासगंज द्वारा मय टीम जनपद के प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं भीड़भाड वाले स्थानों पर तेज गति, रॉन्ग साईड पर वाहन नहीं चलाने की अपील करते हुए आमजनता को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान मथुरा बरेली हाईवे पर स्पीड रडार मशीन से ओवर स्पीड से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ट्रैक्टर ट्रालियों एवं भैंसा बुग्गी आदि में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई ताकि कोहरे के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। दो पहिया वाहन चालक एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। मॉडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, लाल नीली बत्ती, जाति सूचक, संप्रदाय सूचक आदि वाहन पर लिखने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई व यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर 155 वाहन चालकों के चालान किये गये।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर