खबर पल पल की

April 30, 2025 8:16 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 8:16 pm

इलाज के नाम पर निकाली महिला की किडनी, छह नामजद सहित सात चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–सात साल पहले निकाली थी किडनी
–आरोपी चिकित्सक दे रहे महिला को धमकी

बुलंदशहर। जनपद के कस्बा बुगरासी निवासी एक महिला की सात साल पहले मेरठ में चिकित्सकों ने इलाज के नाम पर बांयी किडनी ही निकाल ली। न्यायालय के आदेश पर महिला ने छह नामजद सहित सात चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुगरासी निवासी पीड़िता कविता आठ साल पहले काफी बीमार थी। इलाज के लिए वह मेरठ गई। कविता को 20 मई 2017 भर्ती कर लिया गया तथा उसी दिन आपरेशन कर दिया। आवश्यक जांच करते हुए चार दिन बाद 24 मई को छुट्टी दे दी गई। छुट्टी के समय चिकित्सकों ने कविता को बताया कि गुर्दे सही व्यवस्थित कर दिए हैं। नियमित दवा लेने से स्वस्थ हो जाएगी। कविता ने पांच साल वर्ष 2022 तक दवा खाई। लेकिन, हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तवियत लगातार बिगड़ी तो कविता फिर उसी अस्पताल में पहुंची। चिकित्सक ने जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराया तो अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक ने कविता को बताया कि उसकी बांयी तरफ वाली किडनी ऑपरेशन कर निकाली जा चुकी है।

किडनी निकालने की जानकारी पर दिया नोटिस
कविता को जैसे ही पता चला कि इलाज के नाम पर धोखा कर किडनी निकाल ली गई है, तो कविता ने अस्पताल और चिकित्सक को कोर्ट का नोटिस भेज केस कर दिया।
चिकित्सक पर गुंडे भेज केस वापस के लिए धमकाने का आरोप
कविता ने किडनी निकालने के बाद अस्पताल पर केस कर दिया था। आरोप है कि आठ जुलाई 2023 को अस्पताल के चिकित्सक ने कविता के घर गुंडे भेजे। गुंडों ने कविता को केस वापस लेने के लिए धमकाया।
इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
डॉ. सुनील गुप्ता-एमएस, डॉ. अजय एन वत्स-एमडी, डॉ. सीमा वार्ष्णेय-एमडी, डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. निकिता जग्गी, डॉ. सतीश कुमार अरोरा सभी निवासीगण मेरठ व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कविता की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

1 thought on “इलाज के नाम पर निकाली महिला की किडनी, छह नामजद सहित सात चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज”

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!