–सात साल पहले निकाली थी किडनी
–आरोपी चिकित्सक दे रहे महिला को धमकी
बुलंदशहर। जनपद के कस्बा बुगरासी निवासी एक महिला की सात साल पहले मेरठ में चिकित्सकों ने इलाज के नाम पर बांयी किडनी ही निकाल ली। न्यायालय के आदेश पर महिला ने छह नामजद सहित सात चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुगरासी निवासी पीड़िता कविता आठ साल पहले काफी बीमार थी। इलाज के लिए वह मेरठ गई। कविता को 20 मई 2017 भर्ती कर लिया गया तथा उसी दिन आपरेशन कर दिया। आवश्यक जांच करते हुए चार दिन बाद 24 मई को छुट्टी दे दी गई। छुट्टी के समय चिकित्सकों ने कविता को बताया कि गुर्दे सही व्यवस्थित कर दिए हैं। नियमित दवा लेने से स्वस्थ हो जाएगी। कविता ने पांच साल वर्ष 2022 तक दवा खाई। लेकिन, हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। तवियत लगातार बिगड़ी तो कविता फिर उसी अस्पताल में पहुंची। चिकित्सक ने जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराया तो अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक ने कविता को बताया कि उसकी बांयी तरफ वाली किडनी ऑपरेशन कर निकाली जा चुकी है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times
1 thought on “इलाज के नाम पर निकाली महिला की किडनी, छह नामजद सहित सात चिकित्सकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज”
उफ, कितना घिनौना कार्य