बुलन्दशहर। सिकन्द्राबाद विधानसभा के ग्राम बैलाना में पुस्तकालय के निर्माण का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने किया। विधायक ने कहा कि पुस्तकालय की स्थापना गांव के युवाओं के लिए की गई है। जोकि एक अच्छे और बौद्धिक समाज की पहचान है। शिक्षा के अभाव में सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है। पुस्तकालय में अच्छे समाज के निर्माण की नींव तैयार होती है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी विषयों व पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आधुनिक निशुल्क पुस्तकालय का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, मंडल अध्यक्ष ककोड़ ललित भाटी, विकास धनौरा, अमित प्रधान, रविंद्र ठेकेदार, सोनू शर्मा, अरुण प्रजापति, गौरव भाटिया व अभिषेक सम्राट आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times