–सोने के कुंडल, सोने की बाली, सोने का गले का ओम एवं नकदी बरामद
हापुड़। नगर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी/ टप्पेबाजी कर भोले- भाले लोगों से रुपए व आभूषण की ठगी करने वाले दो आरोपियों को रेलवे स्टेशन टंकी के पास से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कानों के सोने के कुंडल, सोने की बाली, सोने का गले का ओम एवं नगदी बरामद की गई है।

क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को नगर कोतवाली पर प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जोकि रास्ते में घूम फिर कर सीधे-साधे लोगों व महिलाओं को झांसा देकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपी नकली नोटों की गड्डी दिखाकर लोगों को लालच देते थे। वहीं, मौका देखकर उनके गहने उड़ा कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 65 सौ रुपए की नकदी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपियों ने दिसंबर माह में हापुड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित महिला सहित दो लोगों को निशाना बनाया था। तहरीर के आधार पर हापुड़ कोतवाली पुलिस टप्पेबाजी के मामले में जांच कर रही थी। जिसके तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन जोड़ी कानों के सोने के कुंडल, दो जोड़ी सोने की बाली, सोने का गले का ओम और 6500 की नकदी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हिमांशु पुत्र सुनील एवं सूरज पुत्र पूरन निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली बताया है। आरोपियों को वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times