खबर पल पल की

April 30, 2025 7:07 pm

खबर पल पल की

April 30, 2025 7:07 pm

कांग्रेसी कार्यकर्ता मईनुद्दीन इदरीसी की सड़क दुर्घटना में मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

–कांग्रेसियों ने पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा रख दी श्रद्धांजलि

हापुड़। मंगलवार को कांग्रेसियों ने कार्यकर्ता मोइनुद्दीन इदरीसी के निधन पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन आदि ने कांग्रेसी कार्यकर्ता मोइनुद्दीन इदरीसी के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा रख उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया है कि सोमवार को मोइनुद्दीन इदरीसी की हापुड़ में एक सड़क दुर्घटना हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना में हुई मौत से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि मोइनुद्दीन इदरीसी कांग्रेस में विभिन्न पदों पर रहे। वहीं, वर्तमान में शहर कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद पर कार्यरत पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में समय-समय पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि मोइनुद्दीन इदरीसी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जैसे ही उन्हें उनके निधन की सूचना मिली, वे मंगलवार को उनके आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड स्थित निवास पर पहुंचे और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा होने के साथ ही अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता है। मंगलवार को ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में उनका दफीना किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ वरिष्ठ कांग्रेसी/पीसीसी सदस्य अरविंद शर्मा, राकेश त्यागी, राम प्रसाद जाटव, अंकित शर्मा, अमित सैनी, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, खालिद खान, फिरोज कुरैशी, सचिन कुमार, निसार पठान, एजाज अहमद, सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।

The Hindustan Times
Author: The Hindustan Times

Admin@The hindustan times

2
0

Leave a Comment

Read More

16
Default choosing

Did you like our plugin?

Read More

error: Content is protected !!