कासगंज। मंगलवार को सड़कों पर यमराज दिखाई दिए। हाथ में माइक लेकर कहा कि अगर यातायात नियम तोड़े तो साथ ले जाऊंगा। दरअसल, यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। इस दौरान यातायात पुलिस ने यमराज के साथ यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी है कि नियमों का पालन करें, तभी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। सड़क जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने मंगलवार को लोगों को जागरूक करने के लिए एक नया तरीका अपनाया। लोगों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए यमराज के रूप में एक युवक को तैयार किया गया। पुलिसकर्मी यमराज को सड़कों पर लेकर पहुंचे।
यमराज ने माइक को हाथ में लेकर कहा कि अगर यातायात नियम तोड़े, तो मैं साथ ले जाऊंगा। सड़कों से गुजर रहे बाइक चालकों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की सलाह दी। वहीं, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने को कहा। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि शराब पीकर वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं।
सड़कों पर आए दिन हो रही दुर्घटना के कारण
नींद, नशा और तेज रफ्तार।
यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 154 वाहनों के चालान काटे गए हैं। अभियान के दौरान योगेश कुमार, रोहित कुमार, अवधेश कुमार, कुलदीप कुमार, जगवीर सिंह, सतीश कुमार सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर