कासगंज। जनपद में गुरूवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु की गई। यह पूरी प्रक्रिया कासगंज के जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कासगंज जिले में जिलाध्यक्ष पद के लिए 29 आवेदन और प्रदेश परिषद सदस्य के लिए चार आवेदन किए गए है।
यूपी में भाजपा के जिलाध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। भाजपा हाईकमान के द्वारा उत्तर प्रदेश और प्रदेश के जिलों में प्रदेशाध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी। जिसको लेकर जिलों में जिलाध्यक्ष पदो के आवेदन चल रहे है। गुरूवार को कासगंज जिले के भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्षों के पद के लिए कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवेदन किए। सभी लोगों ने अपने आवेदन जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी को दिए। आवेदन में 29 कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन दिए और चार कार्यकर्ताओं ने प्रदेश परिषद सदस्य के लिए अपने आवेदन दिए। आवेदनों की जांच उपरान्त जिले से तीन नामों को फाइनल करके प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा। प्रदेश स्तरीय कमेटी द्वारा एक कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष पद की कमान सौपी जाएगी। वहीं, आवेदन करने वाले सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दावे पेश कर दिए है और जिले के भाजपा कार्यकर्ता में जिलाध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर चर्चा काफी तेज है। जिले के नेता अपने अपने चहेतों के लिए कासगंज से लेकर लखनऊ तक सिफारिश में लगे हुए है। वहीं जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 20 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष पद की घोषणा कर दी जाएगी। फिर जिलाध्यक्ष की भी घोषणा हो जाएगी। आवेदन में गाइड लाइन है कि दो बार का सक्रिय सदस्य, जिले में पदाधिकारी व 45 से 60 साल का कार्यकर्ता ही अपना नामांकन कर सकता है।

Author: Akshit Agarwal
सीनियर एडिटर