हापुड़। यूपी के जिला हापुड़ में दिनांक 10 जनवरी 2025 को आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हापुड़ में हिंदी विभाग , साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। संगीत विभाग के अध्यक्षा प्रोफेसर जया शर्मा तथा सुश्री साधना ने सरस्वती वंदना को स्वर दिया।
तत्पश्चात कार्यक्रम की संचालिका डॉ. नीशू यादव ने विश्व हिंदी दिवस का ऐतिहासिक परिचय प्रस्तुत किया है तथा संगोष्ठी की बीज वक्ता प्रोफेसर करुणा गुप्ता को अपना व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया।
प्रोफेसर करुणा गुप्ता ने “हिंदी: भारतीय ज्ञान परंपरा से कृत्रिम मेधा तक” विषय पर अपना व्याख्यान देते हुए हिंदी की वैश्विकता को रेखांकित किया। जबकि प्रो.सीमा सिंह ने हिंदी को जज़्बातों की भाषा बताया। महाविद्यालय की छात्राएं कुमारी पारुल, कुमारी मोनिका तथा कुमारी मुस्कान ने हिंदी भाषा पर काव्य पाठ प्रस्तुत किया। प्राचार्या महोदया द्वारा छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन भाषण में प्राचार्या महोदया ने हिंदी की वैश्विकता को रेखांकित किया तथा हिंदी भाषा पर आधारित स्वरचित काव्य का पाठ किया।
प्रोफेसर अरुणा शर्मा, प्रोफेसर विभा भारद्वाज, प्रोफेसर जया शर्मा, प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक, प्रोफेसर मनीला रोहतगी, डॉ. अलका सिंह, डॉक्टर सर्वेश, डॉक्टर प्रियंका सोनकर, सुश्री साधना आदि प्राध्यापिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रोफेसर पूनम भारद्वाज ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Author: The Hindustan Times
Admin@The hindustan times